सुकमा। कोटा डिविजन में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब एएसपी अपनी टीम के साथ कोटा-एर्राबोर मार्ग पर डोंड्रा के पास नक्सल बंद के चलते क्षेत्र में पैदल गश्त पर निकले थे। हमले में कोटा TI समेत कुछ अन्य अधिकारी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। नक्सलियों द्वारा भारत बंद के ऐलान के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां पहले से अलर्ट पर थीं, बावजूद इसके इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।