बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, छह महीने चलेंगे दर्शन

YC न्यूज़ डेस्क । उत्तराखंड के पवित्र चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह ठीक 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और विधिपूर्वक गणेश पूजन के बाद खोल दिए गए। कपाट खोलने की इस पावन बेला में मंदिर के रावल (मुख्य पुजारी) की अगुवाई में अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीत गाए, वहीं गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने धाम में पारंपरिक धुनें बजाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कपाट खुलने के पहले दो घंटों में ही 10 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल के दर्शन के लिए पहुंच गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी धाम में दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस शुभारंभ के साथ ही चारधाम यात्रा अब पूरी तरह से प्रारंभ हो गई है।

तीर्थयात्री बद्रीनाथ मंदिर में स्थित तप्त कुंड में स्नान कर दर्शन कर रहे हैं। मान्यता है कि तप्त कुंड में स्नान और बद्रीविशाल के दर्शन से बैकुंठ की प्राप्ति होती है। मंदिर समिति ने इस बार 150 रुपये का विशेष प्रसाद पैकेट भी तैयार किया है, जिसमें श्रृंगार सामग्री, तुलसी की माला और प्रसाद शामिल है। चमोली प्रशासन ने यात्रा को पॉलीथिन मुक्त रखने का संकल्प लिया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने होटलों और ढाबा संचालकों से साफ-सफाई और नियमों के पालन की अपील की है। चारधाम यात्रा की सुरक्षा के लिए 6 हजार पुलिसकर्मी, PAC की 17 कंपनियां और अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *