भंसूली(के) स्टॉपडेम कार्य अधूरा — ग्रामीणों ने पूछा, “आखिर कब होगा पूरा?”पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू बोले— भाजपा सरकार के दो साल कुशासन का जीवंत उदाहरण

पाटन। ग्राम भंसूली(के) नाला में अधूरे पड़े स्टॉपडेम निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत इस महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना का काम आज तक पूरा न होने पर ग्रामीणों ने शासन–प्रशासन से सीधे सवाल पूछना शुरू कर दिया है।बताया गया कि विगत ढाई वर्ष पूर्व भूपेश बघेल सरकार द्वारा खर्रा, जरवाय, तेलीगुंडरा, भंसूली, डंगनिया और खम्हरिया सहित कई गाँवों में स्टॉपडेम निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की स्वीकृति दी गई थी। ग्रामीणों और किसानों को उम्मीद थी कि इससे सिंचाई की समस्या दूर होगी और खेती को बड़ी राहत मिलेगी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद से काम ठप पड़ा है।

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने बताया कि किसान हितैषी योजनाओं को भाजपा सरकार ने रोककर किसानों की कठिनाइयाँ बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा—
“भंसूली(के) नाला स्टॉपडेम की वर्षों पुरानी मांग को कांग्रेस सरकार ने पूरा किया था, लेकिन साय सरकार ने न किसानों का ध्यान रखा, न विकास का। आज किसान खाद, बीज, धान टोकन और कर्ज के लिए परेशान हैं। जनपद सदस्य दिनेश साहू ने भी तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि “ट्रिपल इंजन सरकार किसानों, मजदूरों और युवाओं के लिए पूरी तरह फेल साबित हुई है।

ग्रामीण अध्यक्ष पिंकेश साहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्टॉपडेम निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया, तो किसान और ग्रामीण मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर डॉ. के.के. साहू (सेक्टर प्रभारी), नीलमणी हिरवानी (पूर्व सरपंच), देवनारायण साहू, नंदकुमार साहू, ईश्वर हिरवानी, गजेंद्र साहू, केशव साहू, राकेश साहू, दिनेश देवांगन, सोनू साहू सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *