जामगांव आर। दक्षिण पाटन क्षेत्र के खारून नदी तट पर स्थित ग्राम पंचायत किकीरमेटा में पचरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। यह कार्य सांसद निधि से स्वीकृत 10 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत दुर्ग की सभापति कल्पना नारद साहू ने ग्रामीणों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर किया। उन्होंने कहा कि किकीरमेटा क्षेत्र में यह कार्य न केवल प्राकृतिक संरचना को सुदृढ़ करेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी बेहतर सुविधाएँ प्रदान करेगा।
समारोह में नारद साहू (अध्यक्ष, भाजयुमो दक्षिण पाटन), लालेश्वर साहू (पूर्व मंडल अध्यक्ष, पाटन), देवकी जेठूराम निषाद (सरपंच, किकीरमेटा), तेजराम चक्रधारी (पंच) सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मोतीराम निषाद, महेन्द निषाद, पावन चक्रधारी, शकुंतला चक्रधारी, पुष्प निषाद, उर्वशी निषाद, लेखपाल सिन्हा, कुंवरसिंह निषाद, कौशल गंजीर, अभिषेक सेन भी शामिल थे।