रायपुर। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय मंत्री जायसवाल स्वयं कार में मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि वे पूरी तरह सुरक्षित रहे। कार में बैठे अन्य लोगों को भी किसी तरह की चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब मंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। दिन की शुरुआत उन्होंने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना से की थी। मंदिर से लौटते वक्त उनकी गाड़ी ट्रक से भिड़ गई। हादसे के बाद मंत्री के शुभचिंतक और समर्थक बड़ी संख्या में उनके निवास पर पहुंचे और उनका हालचाल जाना। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वयं सबको आश्वस्त करते हुए कहा कि वे सकुशल हैं और किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।