पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन पर भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने किया भव्य स्वागत, दुर्ग में संगठनात्मक सफलता के लिए पीएम ने की सराहना

पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन पर भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने किया भव्य स्वागत, दुर्ग में संगठनात्मक सफलता के लिए पीएम ने की सराहना

दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से प्रदेश भर में उत्सव का माहौल रहा। 1 नवंबर 2025 को राजधानी रायपुर में आयोजित 25वें स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत कर उनका अभिनंदन किया और उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनावों में दुर्ग जिले में भाजपा का परचम लहराने के लिए भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा के कार्यों की सराहना की। श्री मोदी ने कहा कि संगठन की मजबूती और जनसमर्थन में वर्मा की भूमिका उल्लेखनीय रही है।

इस अवसर पर श्री वर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि “आज छत्तीसगढ़ की धरती पर विकास का नया अध्याय जुड़ गया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 14,263.57 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर प्रदेश को अभूतपूर्व सौगात दी है।” वर्मा ने कहा कि इन परियोजनाओं से बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास को नई दिशा और गति मिलेगी।

उन्होंने नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण पर भी हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है, जो विकास, विश्वास और सुशासन का प्रतीक बनेगा। भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने अपने राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव के रूप में कार्य करने का अवसर मिला, जिससे उन्होंने संगठन और शासन के गहरे अनुभव प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का वार्षिक बजट जहां 5700 करोड़ रुपये था, वहीं आज यह बढ़कर 1,65,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो प्रदेश के अभूतपूर्व विकास का प्रमाण है। श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का प्रदेश को करोड़ों की सौगात प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *