दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में सीजी पीएसी 2024 में टॉप-10 में चयनित अभ्यर्थियों और उनके पालकों ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा— “हमारी सरकार भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता, योग्यता और क्षमता को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।”
•सीजी पीएसी में टॉप-10 में चयनित अभ्यर्थी इस प्रकार हैं—
देवेश प्रसाद साहू, स्वप्निल वर्मा, यशवंत कुमार देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, शताक्षी पाण्डेय, अंकुश बैनर्जी, श्रृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इन सफल अभ्यर्थियों ने कठिन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे राज्य का गौरव बढ़ाया है।उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा—
“जितनी पारदर्शिता के साथ आपका चयन हुआ है, उतनी ही पारदर्शिता से आप अपने दायित्वों का निर्वहन करें।”
विधायक चंद्राकर ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा—“हमारी सरकार युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके परिश्रम और प्रतिभा को सही अवसर मिले, यही हमारी प्राथमिकता है।”
• अभ्यर्थियों का सरकार पर भरोसा
सेकेंड टॉपर स्वप्निल वर्मा ने कहा—“पहले सीजी पीएसी से भरोसा उठ चुका था। लेकिन पिछले दो सालों में जिस तरह पारदर्शी तरीके से भर्ती हुई है, वह काबिल-ए-तारीफ है। अब युवाओं का रुझान फिर से बढ़ा है।” टॉप-10 में शामिल श्रृष्टि गुप्ता और शताक्षी पाण्डेय ने भी मुख्यमंत्री और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया ने उन्हें प्रोत्साहित किया, और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने अपनी सफलता हासिल की है।