रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षक पदों की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। व्यापम (CG Vyapam) ने पुलिस विभाग में आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 की आधिकारिक समय-सारणी जारी कर दी है। यह बहुप्रतीक्षित परीक्षा आगामी 14 सितंबर 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में एक साथ अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इस परीक्षा को लेकर प्रदेश भर के युवाओं में लंबे समय से उत्सुकता थी। व्यापम द्वारा परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद अब अभ्यर्थियों की तैयारियों को एक स्पष्ट दिशा मिल गई है। व्यापम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियाँ जैसे परीक्षा केंद्र और प्रवेश पत्र जल्द ही विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
सैकड़ों पदों पर होगी भर्ती
पुलिस विभाग में हजारों रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया अंतर्गत आयोजित की जा रही यह परीक्षा, चयन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। व्यापम ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों या फर्जी सूचनाओं से सावधान रहें और सिर्फ आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें।
युवाओं में उत्साह, तैयारी को मिली रफ्तार
इस घोषणा के बाद प्रदेश के कोने-कोने से युवा अभ्यर्थी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। कोचिंग संस्थानों में रौनक बढ़ गई है और सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।