पाटन। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मंगलवार को दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के समीप ग्राम सोनपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने स्व. श्री मोहन कुंभकार की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने स्व. कुंभकार के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सामाजिक योगदान को स्मरण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्व. मोहन कुंभकार ने समाजहित में अनेक सराहनीय कार्य किए और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सदैव प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि स्व. कुंभकार के संस्कारों का ही प्रतिफल है कि उनके पुत्र अभयराम कुंभकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रचारक के रूप में राष्ट्र सेवा के पथ पर अग्रसर हैं और हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं। मुख्यमंत्री ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।
मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, “स्व. मोहन कुंभकार ने ग्रामीण समाज के उत्थान के लिए सदा समर्पित भाव से कार्य किया। उनकी ईमानदारी, सरलता,कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव हम सभी के लिए आदर्श हैं। सांसद विजय बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “स्व. मोहन कुंभकार ने अपनी सादगी,सरलता और विनम्र स्वभाव से समाज में विशेष स्थान बनाया।
श्रद्धांजलि सभा में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्री दयालदास बघेल, प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरणदेव सिंह,पूर्व सांसद श्री चंदूलाल साहू, श्री रामप्रताप सिंह, श्री भूपेंद्र स्वन्नी, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री जितेंद्र वर्मा, श्री सुरेंद्र कौशिक, दुर्ग विधायक श्री गजेंद्र यादव, श्री ललित चंद्राकर, राजेश मूणत,राजिम विधायक श्री रोहित साहू, श्री प्रहलाद रजक, श्री नारायण चंदेल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजेश साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।