पाटन के भनसूली आर में रामनवमी पर्व पर श्रीरामकथा सम्मेलन,जुटेंगे श्रद्धालु…

जामगांव आर-समीपस्थ ग्राम भनसूली आर में आगामी 6 अप्रैल को श्रीराम नवमी पर्व पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एक दिवसीय श्रीरामकथा सम्मेलन का आयोजन किया गया है !

कार्यक्रम में श्री कृष्ण मानस परिवार चैनगंज,श्री रामकिंकर मानस परिवार अहिवारा,श्री रामसिय मानस परिवार कोटगांव,सरस्वती मानस परिवार कपसदा, वक्रतुंड मानस परिवार विनायकपुर, हरिओम मानस परिवार धर्मी,नित्या मानस दल धमतरी एवं श्रीकृष्ण किंकर महाभारत एवं मानस दल पहंदा के मानस पुत्र संगीतमय श्रीराम कथा का श्रवण कराएंगे !

आयोजक रामेष्ट मानस मंडली भनसूली उक्त आयोजन की तैयारी में सक्रिय है !

Lorem Ipsum has been the industry’s standard dummy text ever since the 1500s.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *