दुर्ग। रुआबांधा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जीवन दान सेवा संस्था, संयुक्ता सतत निरंतर सेवा संस्था, मोशन फाउंडेशन एवं स्वच्छता अभियान टीम भिलाई नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए,कार्यक्रम में विधायक ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें हेलमेट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी स्वास्थ्य जांच करवायी। विधायक ने कहा— “रक्तदान एक महादान है, यह किसी की जिंदगी बचाने का सबसे पवित्र कार्य है।”
उन्होंने 11 वर्षों से निरंतर सेवा कार्य कर रही संस्थाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। शंकराचार्य हॉस्पिटल की स्वास्थ्य टीम को भी विधायक ने इस श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, महामंत्री दशरथ साहू, मंडल मंत्री राकेश त्रिपाठी, योगेश्वर मानिकपुरी, गुड्डू झा, राजकुमार जैन, हीरालाल सिन्हा, शरद जैन, प्रेमचंद साहू, राजू यादव सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।