“संविधान में आस्था, गलत रास्ता से दूरी — जामगांव आर महाविद्यालय में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ सप्ताह उत्साहपूर्वक सम्पन्न”

“संविधान में आस्था, गलत रास्ता से दूरी — जामगांव आर महाविद्यालय में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ सप्ताह उत्साहपूर्वक सम्पन्न”

जामगांव आर। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय, जामगांव आर में “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” थीम पर संविधान सप्ताह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने “संविधान में रखो आस्था, छोड़ो गलत रास्ता” के नारों से रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया। रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की शुरुआत में क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नरेश धर दीवान ने विद्यार्थियों को संविधान रक्षा की शपथ दिलाई और संविधान के अंगीकरण दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि संविधान हर भारतीय को जन्म से मृत्यु तक अधिकार प्रदान करता है और उसकी रक्षा करता है।

सप्ताह भर चले कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संवैधानिक मूल्यों को समझने और अपनाने हेतु कई प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें माय भारत क्विज, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, तथा “सभी के लिए न्याय ही देश की आवश्यकता” विषय पर निबंध लेखन शामिल था। विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। बी.एस.सी. तृतीय वर्ष की छात्रा श्वेता साहू ने प्रस्तावना पाठ कर छात्रों को कर्तव्यनिष्ठ बनने का संदेश दिया।

रा.से.यो. प्रभारी प्रो. चेतना सोनी ने विद्यार्थियों को बताया कि 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज की घोषणा के उपलक्ष्य में हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और संविधान से बढ़कर देश में कुछ भी नहीं है। विद्यार्थियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को एक शॉर्ट फिल्म के माध्यम से सुना, जिसमें उन्होंने कहा था कि संविधान उतना ही अच्छा है जितना अच्छा उसे लागू करने वाला शासनतंत्र। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *