जामगांव आर। ग्राम पंचायत किकीरमेटा के ग्राम शुक्लाडीह में आज गर्व और उत्साह का माहौल देखने को मिला, जब गांव के युवा तामेश्वर निषाद अग्निवीर जवान प्रशिक्षण पूर्ण कर पहली बार अपने गृहग्राम लौटे। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका जोशीला स्वागत किया।तामेश्वर, ग्राम के अशोक निषाद के पुत्र हैं, जिनका चयन भारतीय सेना में अग्निवीर जवान के रूप में हुआ था। देशसेवा के इस गौरवपूर्ण अवसर पर पूरे गांव ने एकजुट होकर युवा वीर का सम्मान किया।
स्वागत समारोह में सरपंच देवकी निषाद, देवधर निषाद, कुमार निषाद, बी. आर. निषाद, नरोत्तम निषाद, केजराम निषाद, सोनप्रकाश निषाद, कय्यूम खान, नारायण निषाद, सगनू निषाद, कामता निषाद सहित निषाद समाज के अनेक परिजन, मित्रगण एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।ग्रामीणों ने तामेश्वर निषाद के उज्ज्वल भविष्य और कर्तव्य पथ पर निरंतर सफलता की कामना की।