हनुमान जन्मोत्सव: ग्रामीणों संग सभापति कल्पना साहू ने खपरी चुलगहन में की पूजा-अर्चना…

रानीतराई। जय बजरंग मानस मंडली खपरी/चुलगहन के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पांच मानस मंडलियों का सामावेश हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती कल्पना नारद साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

अपने उद्बोधन में सभापति साहू ने कहा कि हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का अत्यंत विशेष महत्व है। इस दिन प्रभु श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर व्रत रखा जाता है। उन्होंने ग्रामवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में श्री नारद साहू ने बताया कि हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है, क्योंकि वे अपने भक्तों के सभी संकटों को दूर करने वाले देवता हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी आज भी कलयुग में धरती पर वास करते हैं और अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार को उनकी पूजा की जाती है, परंतु हनुमान जयंती के दिन उनकी भव्य आराधना होती है।

कार्यक्रम में मनोज कुमार पटेल (सरपंच),पार्वती सरजू पटेल (उपसरपंच), अरविंद साहू, बेनीराम साहू, संतोष निषाद, प्रेमलाल साहू, बसंत साहू,लखन सूर्यवंशी, राजेश पटेल, कुसुमलता पटेल (पंच), हेमलता पटेल, जमुना पटेल, शकुंतला निषाद,दामनी पटेल,अभिषेक सेन सहित समस्त ग्रामवासी बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *