नवागांव में युवाओं के सामूहिक प्रयास और सनातन आस्था का प्रतीक बना हनुमान जयंती उत्सव…

(नवागांव बी में युवाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाई हनुमान जयंती )

जामगांव आर। दक्षिण पाटन के ग्राम नवागांव बी में आज हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन युवाओं द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने श्री हनुमान जी का सिंदूरी चोला अर्पित कर भव्य श्रृंगार किया और हलवे का भोग लगाया।

आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर भक्तिमय वातावरण का निर्माण किया गया। पूरे गांव में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में युवाओं ने मिलकर भक्ति गीत गाए और हनुमान जी की सामूहिक आरती की। हनुमान जयंती का यह आयोजन गांव के युवाओं के सामूहिक प्रयास और सनातन आस्था का प्रतीक बना।

इस अवसर पर भाजपा बूथ अध्यक्ष अभिषेक सेन,भोजकुमार कोर्राम, उमेश साहू, दुष्यंत साहू, वासु मंडल, जीतू साहू, दानेश्वर साहू, भिष्म यादव, मोहन यादव, हरीश कोशरे, लक्की साहू, सूर्या, साहिल, कान्हा, यशवंत ठाकुर और जय साहू सहित अनेक ग्रामीण श्रद्धापूर्वक उपस्थित रहे।

One thought on “नवागांव में युवाओं के सामूहिक प्रयास और सनातन आस्था का प्रतीक बना हनुमान जयंती उत्सव…

  1. यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ll
    बजरंगबली बजरंगबली गली गली में नाम है,
    अंजनी के दुलरवा तेरे बड़े नाम है बड़े नाम है,
    अंजनी के दुलरवा तेरे आबाद नाम है ल
    बजरंगबली बजरंगबली गली गली में नाम है
    वैलनेस सलाहकार रोम लाल साहू बेल्हारी वाले
    की ओर से हनुमान जयंती की गड़ा गड़ा बधाई एवं शुभकामनाएं✍️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *