दुर्ग। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग द्वारा जिला न्यायालय के नए सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के. विनोद कुजूर तथा कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश थॉमस एक्का उपस्थित रहे। अतिथियों और संघ अध्यक्ष नीता जैन ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में न्यायालय में लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे 10 वरिष्ठ अधिवक्ताओं और दुर्ग से राज्य विधिज्ञ परिषद के चुनाव में विजयी 4 सदस्यों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को राज्य विधिज्ञ परिषद के सदस्य संतोष वर्मा, नरेंद्र सोनी, उत्तम चंदेल और वरिष्ठ अधिवक्ता राम पाटणकर ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव रविशंकर सिंह ने किया तथा आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी ने किया। सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ताओं में ताराचंद शर्मा, जीवन लाल वारके, नरसिंग वर्मा, सेवक चंद जैन, भंवर लाल पारख, अभय राज सिंह, मालती कश्यप, मणिकर्णिका शर्मा, अनुराधा अग्रवाल और निशाद गुल शामिल रहे। साथ ही राज्य विधिज्ञ परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य बादशाह सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत सहित संघ की महिला उपाध्यक्ष उमा भारती साहू, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, राकेश यादव, दानिश परवेज, डॉ. नागेंद्र शर्मा सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।