रायपुर। जीएसटी दरों में कटौती लागू होने के बाद पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने इसे बड़े अभियान का रूप दिया है। जरूरत की 90 प्रतिशत से ज्यादा चीजें सस्ती होने से बाजारों में रौनक लौट आई है और ग्राहकों व कारोबारियों दोनों में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के एमजी रोड पहुंचे और दुकानदारों से मुलाकात की।
शारदा चौक से गुरुनानक चौक तक बाजार का जायजा
जीएसटी में बदलाव को लेकर प्रदेशभर में भाजपा नेता सड़कों पर उतरकर दुकानदारों और लोगों के बीच जा रहे हैं। इस क्रम में सीएम विष्णुदेव भी मंगलवार को रायपुर के एमजी रोड पर थे। शारदा चौक से गुरुनानक चौक के बीच उन्होंने दुकानदारों से बात की। साथ ही बचत उत्सव का स्टीकर चिपकाया। सीएम साय सबसे पहले जयस्तंभ चौक पर पहुंचे। वे शारदा चौक होते हुए पंडाल में पहुंचे और माथा टेककर मातारानी का आशीर्वाद लिया। फिर साइकिल दुकानों में पहुंचे।
सीएम ने प्रतिष्ठानों पर जाकर बच्चों से जुड़ी वस्तुओं और घरेलू सामग्री पर घटे कर दरों की जानकारी ली। इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में जाकर उन्होंने जाना कि उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में कितनी सस्ती दरों पर सामान मिल रहा है। उन्होंने कहा जीएसटी घटने से व्यवसाय में अब तेजी आएगी। दुकानदारों ने उन्हें बताया कि नए प्रावधानों से व्यापार आसान हुआ है,ग्राहकों का भरोसा बढ़ा है। अंत में वे वंदना इस्पात लिमिटेड की दुकान पर पहुंचे।मुख्यमंत्री साय ने जयस्तंभ चौक से अपनी यात्रा की शुरुआत की और शारदा चौक होते हुए मातारानी के पंडाल में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे सीधे साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामग्री की दुकानों में पहुंचे। दुकानदारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जीएसटी घटने के बाद बिक्री और ग्राहकी पर पड़ रहे असर की जानकारी ली।
‘बचत उत्सव’ स्टिकर से ग्राहकों को संदेश
सीएम साय ने दुकानों पर ‘बचत उत्सव’ का स्टीकर भी लगाया और लोगों को जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले फायदे के बारे में बताया। दुकानदारों ने मुख्यमंत्री को बताया कि दरों में कमी आने से ग्राहकी बढ़ी है और लोग बड़ी मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं।
ग्राहकों को दिख रहा सीधा लाभ
इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर पर खरीदारी कर रही समता कॉलोनी निवासी ऋचा ठाकुर से मुख्यमंत्री ने लाभ के बारे में पूछा। ऋचा, जो हॉस्टल संचालक हैं, ने बताया कि उन्होंने 5 एयर कंडीशनर खरीदे। पहले प्रति एसी की कीमत 35 हजार रुपए थी, जबकि अब 30 हजार रुपए में मिल रहा है। इस तरह एक बार में ही उन्हें 25 हजार रुपए की बचत हुई।
प्रदेशभर में अभियान
भाजपा नेताओं का कहना है कि जीएसटी दरों में कटौती से आमजन को बड़ी राहत मिली है। पार्टी प्रदेशभर में इसे अभियान के रूप में चला रही है और लोगों को सीधे तौर पर इसका लाभ समझाने का काम कर रही है।