दुर्ग में अस्मिता खेलो इंडिया सिटी का शुभारंभ — सांसद विजय बघेल बोले, ‘योग अब वैश्विक मंच पर देश की पहचान'”

दुर्ग। अस्मिता खेलो इंडिया सिटी लीग का आयोजन छत्तीसगढ़ में तीन स्थानों पर किया जा रहा है जिसमें गंजपारा दुर्ग में शनिवार को “अस्मिता खेलो इंडिया सिटी” के तहत योगासन स्पोर्ट्स का संक्षिप्त शुभारंभ समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत का योग अब वैश्विक पहचान बन चुका है, जिसे पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और खेलों के क्षेत्र में भी देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

सांसद बघेल ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए समाज को भी आगे आना होगा, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभा को मंच देने की आवश्यकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम स्थल को अपने लिए शुभ बताते हुए कहा कि 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में यही भवन उनका मुख्य चुनाव कार्यालय रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं भी एक खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए वे खिलाड़ियों की भावनाओं को गहराई से समझते हैं।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब भारत का योग एशियाड खेलों में शामिल हो गया है, और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग में मेडल जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सांसद ने विश्वास जताया कि आने वाले एशियाड में भारत को योग में और भी ज्यादा पदक मिलने की संभावना है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिंह, मधुसूदन यादव, धर्म साहू, अभय खनन समेत जिले भर के योग संस्थानों से जुड़े प्रबुद्ध जन और बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *