पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में आज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, नगर पंचायत पाटन के सभापति केवल देवांगन तथा जनभागीदारी समिति के सदस्य कॉलेज भ्रमण हेतु पहुँचे।अध्यक्ष भाले एवं अन्य अतिथियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा से मुलाकात कर कॉलेज की विभिन्न शैक्षणिक एवं कौशल-विकास संबंधी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
प्राचार्य डॉ. गुरवारा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के उद्देश्यों को साकार करने और विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यशालाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इनमें—बांस कला प्रशिक्षण,फैब्रिक पेंटिंग कार्यशाला, क्लासिकल डांस प्रशिक्षण,टूटी-फ्रूटी कतरी निर्माण कार्यशाला, कंप्यूटर हार्डवेयर ज्ञान कार्यशाला शामिल हैं, जिनमें विद्यार्थियों ने स्वयं कई उपयोगी उत्पादों का निर्माण किया।
अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु किए जा रहे नवाचार वास्तव में प्रशंसनीय हैं। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की गतिविधियों और छात्र–छात्राओं की प्रगति को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ। अतिथियों ने कॉलेज में हो रही रचनात्मक और उपयोगी पहल की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने की बात कही।