पाटन। देशभक्ति, बलिदान और वीरता के प्रतीक कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 2 अगस्त 2025, शनिवार को शिवोम विद्यापीठ सांकरा में भव्य स्मृति समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़, ब्लॉक पाटन, जिला दुर्ग के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।।समारोह का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पूर्व सैनिक, विद्यार्थी, शिक्षक, समाजसेवी एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।
जनपद सभापति प्रणव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य 1999 के कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए भारत माँ के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। साथ ही, युवा पीढ़ी को भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान से अवगत कराना भी इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है। आमंत्रण पत्र में “सेवा, साहस और सम्मान” की भावना को दर्शाते हुए सभी नागरिकों को कार्यक्रम में सहभागिता हेतु सादर आमंत्रित किया गया है। आमंत्रण पत्र में QR कोड के माध्यम से स्थान की जानकारी (लोकेशन व्यूअर) की सुविधा भी दी गई है, जिससे आमंत्रितजन सरलता से स्थल तक पहुंच सकें।