पाटन में डॉ. खूबचंद बघेल की 125वीं जयंती पर 27 जुलाई को मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज करेगा भव्य समारोह का आयोजन…

पाटन। छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा, स्वतंत्रता सेनानी और महान समाज सुधारक डॉ. खूबचंद बघेल की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 27 जुलाई 2025, रविवार को पाटन स्थित कुर्मी सामुदायिक भवन में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।

इस गरिमामय आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्षता राज प्रधान युगल आडिल करेंगे,विशिष्ट अतिथि विजय बघेल, सांसद दुर्ग शामिल होंगे कार्यक्रम में सीतराम वर्मा पूर्व केंदीय अध्यक्ष, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,जिपंस देवेंद्र चंद्रवंशी, कीर्ति वर्मा (जनपद अध्यक्ष पाटन), एवं कमलेश वर्मा (जनपद उपाध्यक्ष पाटन) की उपस्थिति भी सुनिश्चित है।

समारोह के दौरान डॉ. बघेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पत्रकार सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं, महिलाओं और पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने समस्त समाजजनों, बुद्धिजीवियों, पत्रकार बंधुओं और गणमान्य नागरिकों से इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *