दक्षिण पाटन की समस्याओं को लेकर सक्रिय हुईं जिपं सभापति कल्पना साहू, कलेक्टर से की मुलाकात

पाटन। दक्षिण पाटन क्षेत्र की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए जिला पंचायत सभापति कल्पना नारद साहू ने बुधवार को दुर्ग कलेक्टर से मुलाकात की, इस दौरान जिपं सदस्यद्वय नीलम चंद्राकर और नोमिन ठाकुर भी उपस्थित रहीं।

श्रीमती साहू ने कलेक्टर को अवगत कराया कि बटरेल, नवागांव, सुरपा समेत कई ग्रामों में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए किसानों की जमीन ली गई थी, परंतु अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है। इससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए।

इसके अलावा उन्होंने ग्राम धमना,ओदरागहन, बोरेंदा, कौही, पाहंदा, अरमरी खुर्द और जरवाय में व्याप्त पेयजल संकट की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने इन ग्रामों में शासकीय बोर उत्खनन की मांग की ताकि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को जल संकट से राहत मिल सके। श्रीमती साहू ने बताया कि कलेक्टर ने समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *