जामगांव आर। दक्षिण पाटन क्षेत्र के ग्राम बेल्हारी में चल रहे 27वें राज्य स्तरीय रामायण मेला उत्सव के द्वितीय दिवस संध्या आरती कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं अपिव विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर विशेष रूप से शामिल हुए और श्रीराम दरबार में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संध्या आरती के पश्चात आयोजित समरोह को संबोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि “रामायण हमारी आस्था, पहचान और संस्कृति की आत्मा है। आज आवश्यकता है कि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहें। किसी भी प्रकार का जबरन या प्रलोभन के माध्यम से किया जाने वाला धर्मांतरण समाज को तोड़ने का कार्य करता है, जिसका हम सभी को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को जागरूक करने के साथ-साथ सनातन परंपराओं की रक्षा एवं संरक्षण के लिए प्रेरित करते हैं। रामायण मेला जैसे आयोजन नई पीढ़ी को संस्कार, मर्यादा और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ग्रामवासी, आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। संध्या आरती एवं मानस गान के माध्यम से पूरा मेला परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। इस अवसर पर संयोजक मनीष चंद्राकर,अध्यक्ष भूषण चंद्राकर, यादमल गोलछा, मोहित निषाद, इशू बंसोड,सनत शर्मा,रामकुमार शांडिल्य,संदीप शर्मा, आशीष सिन्हा,अमित राठी,अनिल शर्मा,रामसिंह बंसोड,सुरेश बंछोऱ,भेन चंद्राकर,रूप सिँह सिन्हा,ताराचंद महतो, बीसहत साहू, संतोष लहरे, कुंदन सिन्हा, लभम बंछोऱ, मुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।