जामगांव आर में सस्वर मानस गायन प्रतियोगिता ! सांसद विजय बघेल व विधायक ललित चंद्राकर हुए शामिल

जामगांव आर में सस्वर मानस गायन प्रतियोगिता ! सांसद विजय बघेल व विधायक ललित चंद्राकर हुए शामिल

जामगांव आर। जामगांव आर में आयोजित त्रिदिवसीय सस्वर मानस गायन प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का कार्यक्रम भक्ति, संस्कृति और जनसमागम के भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन में दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर ने की। कार्यक्रम की अतिविशिष्ट अतिथि जिला पंचायत दुर्ग की सभापति श्रीमती कल्पना साहू रहीं। वहीं विशेष अतिथियों में जनपद सदस्य श्री रामकुमार चंद्राकर, जिला मंत्री श्री शैलेन्द्री मंडावी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री लालेश्वर साहू, शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर अध्यक्ष श्री नरेश केला, सरपंच श्री रूपेंद्र शुक्ला, प्राधिकृत अध्यक्ष श्री भगवान सिंह चंद्राकर, मंडल महामंत्री श्री पूर्णेन्द्र सिन्हा एवं भाजयुमो अध्यक्ष श्री नारद साहू उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत एवं सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “रामचरितमानस केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि भारतीय जीवन मूल्यों, संस्कृति और मर्यादा का आधार है। मानस गायन जैसी प्रतियोगिताएं नई पीढ़ी को संस्कार, सामाजिक समरसता और राष्ट्रबोध से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।” उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का जीवन त्याग, कर्तव्य और लोककल्याण का आदर्श प्रस्तुत करता है, जिसे आत्मसात करना आज के समय की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि “मानस गायन हमारी लोक परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का जीवंत स्वरूप है। ऐसे आयोजन समाज में नैतिक मूल्यों का संचार करते हैं और ग्रामीण अंचलों की सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त बनाए रखते हैं।” उन्होंने युवाओं से इन परंपराओं से जुड़कर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सरपंच रुपेन्द्र शुक्ला,उपसरपंच मुकेश साहू, मैंघनाथ सागरवंशी, सीताराम साहू, अंगेश्वर साहू, मनीष जैन, किवेश चंद्राकर, लिकेश श्रीवास, तामेश्वर ठाकुर, सुनील चंद्राकर, राहुल कुलदीप, संतोष यादव, मोनी चंद्राकर, दीपक यादव, कामता साहू, कन्हैयालाल साहू, छन्नूलाल यादव, जालम सेन, मोहन यादव, रुपराम ठाकुर, टीकू भींगज, ऋषभ चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मानस मंडलियों द्वारा सस्वर एवं भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित श्रोताओं ने श्रद्धा भाव से सुना और सराहा। द्वितीय दिवस का यह आयोजन भक्ति, संस्कृति और सामूहिक चेतना का अनुपम उदाहरण बनकर सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *