बालोद । बालोद जिले के ग्राम पीपरछेड़ी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को नवीन हायर सेकेंड्री स्कूल भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं डोम शेड का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर रहे। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर 1 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत विकास कार्यों की आधारशिला रखी और डोम शेड का लोकार्पण किया। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा बुनियादी ढांचा मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। पीपरछेड़ी में नवीन हायर सेकेंड्री भवन बनने से विद्यार्थियों को बेहतर व सुव्यवस्थित शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। यह भवन आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने डोम शेड को जनता को समर्पित करते हुए ग्रामवासियों को शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने कहा— पीपरछेड़ी में हायर सेकेंड्री भवन निर्माण का प्रारंभ ग्रामीण शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक बड़ी पहल है। शिक्षा किसी भी समाज के विकास की नींव है और सरकार लगातार इस दिशा में सार्थक कदम उठा रही है। हम सभी का प्रयास है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बालोद चेमन देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष तारिणी चंद्रकार, उपाध्यक्ष तोमन साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश यादव, भाजपा महामंत्री राकेश यादव (बालोद), जनपद पंचायत अध्यक्ष सरस्वती टेमरिया, जनपद सदस्य हुलसी साहू, मंडल अध्यक्ष करहीभदर धर्मेंद्र साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष बालोद कृष्णा राम साहू, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष गजेंद्र भेड़िया, श्रवण ठाकुर, सरपंच कृष्णा साहू, प्रभारी प्राचार्य एम.एल. सार्वा, असवन बारले, नरेंद्र सिन्हा, चंद्र कुमार गांधी, भंवरलाल भूतड़ा, मोनू चौधरी, दिनेश साहू, प्रदीप साहू, मनीष गांधी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।