रायपुर। राजधानी रायपुर में हाई-प्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट मामले के बाद अब कथित न्यूड पार्टी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुए पोस्टर्स में इस पार्टी को अलग-अलग नाम—न्यूड पार्टी, स्ट्रेंजर पार्टी और हाउस पूल पार्टी—से प्रचारित किया गया है। इन पोस्टर्स में दावा किया जा रहा है कि 21 सितंबर को रायपुर में यह आयोजन होगा, जहां पूल पार्टी के साथ शराब और ड्रग्स परोसे जाने के संकेत दिए गए हैं।।वायरल इन्विटेशन्स में युवाओं को कपड़े उतारकर शामिल होने का कथित रूप से आह्वान किया गया है, जिसके चलते समाज में तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर लोग ऐसे आयोजनों को रोकने की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस का विरोध, पुलिस से शिकायत की तैयारी
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इस आयोजन का सख्त विरोध करते हुए कहा—“शराब, ड्रग्स परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की बारी आ गई है। रायपुर में इस तरह का आयोजन किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे। अपने शहर को दागदार नहीं होने देंगे।” अग्रवाल ने ऐलान किया कि वे इस मामले में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मिलकर कठोरतम कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे आयोजनों को किसका संरक्षण प्राप्त है और किसके इशारे पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर विरोध की लहर
इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर वायरल पोस्टर्स ने आम नागरिकों में आक्रोश पैदा कर दिया है। समाज के विभिन्न वर्गों ने पुलिस और प्रशासन से जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आयोजक से पूछे सवाल पर चुप्पी
‘स्ट्रेंजर पार्टी’ के आयोजक अपरिचित क्लब से न्यूड पार्टी के बारे में पूछा गया तो संबंधित नंबर की ओर से कॉल काट दी गई। दोबारा कॉल करने पर जवाब नहीं मिला।
ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ता धागा?
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब रायपुर पुलिस ने हाल ही में हाई-प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी मामले का खुलासा किया है। इस केस में एक इंटीरियर डिजाइनर युवती गिरफ्तार की गई थी, जो VIP नाइट पार्टियों में नशा सप्लाई करने वाले गिरोह का हिस्सा बताई गई। यह नेटवर्क मुंबई, दिल्ली और पंजाब से MDMA और हेरोइन की सप्लाई करता था।
अब न्यूड पार्टी के नाम पर वायरल पोस्टर्स को लेकर पुलिस और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वे जल्द से जल्द इस पूरे मामले की सच्चाई सामने लाएं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें।