पाटन तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ नेताओं से की सौजन्य भेंट — संगठन विस्तार, समाज उत्थान और आगामी कार्ययोजना पर हुई चर्चा

पाटन तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ नेताओं से की सौजन्य भेंट — संगठन विस्तार, समाज उत्थान और आगामी कार्ययोजना पर हुई चर्चा

पाटन। तहसील साहू संघ पाटन के अंतर्गत अरसनारा, जामगांव आर, झीट और तेलीगुंडरा परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल आज पूर्व अध्यक्ष दिनेश साहू के नेतृत्व में विभिन्न वरिष्ठ नेताओं से सौजन्य भेंट करने पहुँचा। इस मुलाकात का उद्देश्य संगठन की एकजुटता बढ़ाना, मार्गदर्शन प्राप्त करना और आगामी गतिविधियों पर विचार-विमर्श करना रहा।

पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी शुभकामनाएँ, सामाजिक सेवा पर दिया जोर

प्रतिनिधि मंडल ने सबसे पहले पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की। उन्होंने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन को सामाजिक सेवा, समाज उत्थान और युवा सहभागिता की दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र साहू से भी की मुलाकात

इसके पश्चात पदाधिकारीगण ने छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात में युवाओं को संगठन से जोड़ने, पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ावा देने और सामाजिक संगठन को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

पूर्व मंत्री रमशिला साहू से लिया मार्गदर्शन

प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मंत्री रमशिला साहू से भी भेंट की। उन्होंने महिला शक्ति, शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और समाज में एकजुटता बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयासों का संदेश दिया।

संगठन की कार्ययोजना और आगामी कार्यक्रमों पर हुआ विमर्श

मुलाकात के दौरान समाज के भविष्य, संगठन की कार्ययोजना, सामाजिक मुद्दों और परिक्षेत्रों में समाजिक एकता को बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव रखे गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि समाजहित में चल रहे कार्यक्रमों को और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जाएगा तथा संगठन की गतिविधियों को हर वर्ग तक पहुँचाया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से दिनेश साहू निवर्तमान अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन, खेमलाल साहू निवर्तमान महासचिव तहसील साहू संघ पाटन,किशोर साहू निवर्तमान संगठन सचिव तहसील साहू संघ पाटन ,डा गुलाब साहू ,सरिता साहू निवर्तमान उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन, देवनारायण साहू निवर्तमान कोषाध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन, हरिशंकर साहू निवर्तमान अध्यक्ष अरसनारा परिक्षेत्र, रामनारायण साहू अध्यक्ष तेलीगुंडरा परिक्षेत्र,किशन हिरवानी अध्यक्ष अरसनारा परिक्षेत्र, पारखत साहू अध्यक्ष जमगाँव आर परिक्षेत्र, गायत्री साहू अध्यक्ष झीठ परिक्षेत्र,उमेश साहू, गोपेश साहू,राधेलाल साहू, सुखदेव साहू,संतोष साहू,अर्जुन साहू, रूपेंद्र राजू साहू,सालिक शत्रुहन साहू,शशिभूषण साहू,श्यामलाल साहू, मूलचंद साहू,बेनीराम साहू, अंगेश्वर साहू, गिरधर साहू,पीलाराम साहू,ओमप्रकाश साहू,उषा साहू,तनुजा साहू, ललिता साहू,दामिनी रिंकी साहू,अंजीता साहू,सरिता साहू, सुनीता साहू,पार्वती साहू,सुखचैन साहू,डा गोकुल साहू, भानुप्रिया साहू, मधुकांता साहू,भूपेश साहू,तेजराम साहू,संतोषी साहू, योगेंद्र साहू, रवि साहू , ओमप्रकाश साहू, पदुम साहू,लालाराम साहू, शिव साहू,हेमलता साहू,देवेंद्र साहू,महेंद्र साहू, पुरुशोत्तम साहू,अरविन्द साहू, टोपसिंग साहू, चमेली साहू,नंदनी साहू, लक्ष्मी साहू,कैलाश साहू, ईश्वर साहू,भरत लाल साहू,करुणा साहू,रवि साहू, योगिता साहू, ओमप्रकाश साहू, दानीराम साहू सहित अन्य उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *