जामगांव आर-जनकल्याण रामोत्सव समिति द्वारा आगामी 6 अप्रैल को जामगांव आर में प्रस्तावित भव्य रामोत्सव आयोजन को लेकर क्षेत्र के रामभक्तों की टोली सक्रिय हो गई है और ब्लॉक गांवों में बैठक लेकर श्रद्धालुओं को उक्त आयोजन से जोड़ने की कवायद में जुटी है !
इसी तारतम्य में सोमवार 31 मार्च को गायत्री शक्तिपीठ आमालोरी में गाड़ाडीह सेक्टर की बैठक 12 बजे,रानीतराई सेक्टर की बैठक 2 बजे एवं बेल्हारी सेक्टर की बैठक 4 बजे रखा गया है !
बैठक में संयोजक प्रणव शर्मा,अध्यक्ष किशोर साहू उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेंगे !