जामगांव आर । शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय, जामगांव आर में विद्यार्थियों के बीच मानसिक स्वास्थ्य और एचआईवी-एड्स पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “मानसिक स्वास्थ्य पखवाड़ा” मनाया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के साथ खुला संवाद करते हुए स्ट्रेस, डिप्रेशन और आत्महत्या जैसी मानसिक समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दीपक क्षत्रिय (सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग गाड़ाडीह) एवं माहेश्वरी धुर्वे (आर.एन.सी.एच., पाटन) उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जीवन की सफलता की पहली शर्त है। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को “टेली मानस ऐप” और शासन की 24×7 मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन के उपयोग के बारे में जानकारी दी, ताकि कोई भी विद्यार्थी मानसिक तनाव या परेशानी की स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सके।
श्रीमति धुर्वे ने एचआईवी एड्स इंटेंसिफाइड कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के अधिकार, स्वास्थ्य सुविधाएँ, और सरकारी योजनाएँ किस प्रकार सहायक हैं। उन्होंने विशेष रूप से एचआईवी पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की देखभाल, दवाइयों और वैक्सीन की व्यवस्था के बारे में बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा की जानकारी ही सबसे बड़ा बचाव है, और मानसिक संतुलन जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति।
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष श्री ऐश्वर्य ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों को सदैव प्रसन्नचित्त और सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की प्रेरणा दी। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नरेश धर दीवान ने शारीरिक के साथ-साथ मानसिक फिटनेस को भी जीवन का अनिवार्य हिस्सा बताया। गणित विभाग प्रमुख मनोज यादव ने विशेष रूप से छात्राओं को हर परिस्थिति में मजबूती और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एनएसएस प्रभारी प्रो. चेतना सोनी ने किया। उन्होंने कहा जीवन किसी भी परिस्थिति में हार मानने का नाम नहीं है, बल्कि संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने का नाम है। इस अवसर पर रेडक्रॉस एवं रासेयो इकाई के विद्यार्थी, स्वास्थ्य विभाग की स्टाफ नर्स श्रीमती हेमलता वर्मा एवं रुक्मणि साहू, सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।