पाटन। देवादा निवासी युवा अमन नायक पुत्र रूपनारायण ‘रूपू’ नायक ने CGPSC परीक्षा में 35वीं रैंक हासिल कर अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी पद प्राप्त किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर पूरे पाटन विधानसभा क्षेत्र में हर्ष और गर्व का वातावरण है। इसी सम्मान और खुशी को साझा करने भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा स्वयं अमन नायक के घर देवादा पहुँचे और उन्हें तथा उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
श्री वर्मा ने कहा—“अमन नायक की यह उपलब्धि अथक परिश्रम, अनुशासन और अटूट संकल्प का परिणाम है। वे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी सफलता पाटन क्षेत्र की नई पीढ़ी में आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार करती है।”उन्होंने आगे ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि अमन नायक निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ें और अपने परिवार व क्षेत्र का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहें।bइस अवसर पर प्रमुख रूप से खूबचंद वर्मा (आर.आई.), पोषण वर्मा, राजेंद्र वर्मा, केशव बंछोर, खिलेश (वासु) वर्मा, दिलीप वर्मा, मुकेश कुमार, करण वर्मा सहित ग्राम के अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।