कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गांव पहुँचे राकेश ने कहा संगठन को मजबूत बनाने और पार्टी हित में सबको साथ लेकर काम करेंगे..

(नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का गृह ग्राम धौराभाठा में हुआ आत्मीय स्वागत)

पाटन- कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त दुर्ग (ग्रामीण) जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर का गृह ग्राम धौंराभांठा प्रथम आगमन पर समर्थको ने जगह-जगह डीजे की धूम में भव्य स्वागत किया । उनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजे और पुष्प माला व पटाखे फोड़कर व मिठाई खिलाकर श्री ठाकुर का अभिनंदन किया। विधायक प्रतिनिधि प्रदीप चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेस के नेतागण, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भव्य स्वागत किया। श्री ठाकुर का धौंराभांठा मुख्य गेट से निवास तक अनेक जगह भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान श्री ठाकुर मां शीतला मंदिर , महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर पहुचकर आशीर्वाद भी लिया।

गृह ग्राम धौंराभांठा पहुचें जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की नीतियों और शासन की विफलाताओ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और पार्टी के कार्यकर्ताओं के हित में काम करने का वचन दिया। श्री ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की, ताकि कांग्रेस को आने वाले चुनावों में और भी बड़ी सफलता मिल सके। उनके स्वागत समारोह में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साह साफ तौर पर दिखाई दे रहा था।

इस अवसर पर श्री एच एल चंदेल, विधायक प्रतिनधि प्रदीप चंद्राकर, पालेश्वर ठाकुर, गोविंद ठाकुर, नरेश ठाकुर, भुजबल निर्मल, खिलेश चंद्राकर, बिसंभर साहू, तालु सेन, टेकु ठाकुर, मनहरण साहू, रेखराम साहू, भास्कर चंद्राकर, राजेन्द्र साहू, गोपाल ठाकुर, शेखर चंद्राकर, बेनी ठाकुर, कामेश यादव, राजू ठाकुर, विक्की चंद्राकर ( उपसरपंच) , हेमंत मेश्राम, रेखराम साहू, यश कुमार यादव, चतुर चंद्राकर, निहाल साहू, चेतन साहू, अगेश्वर साहू, ईश्वरी ठाकुर, यशवंत ठाकुर, नरेश ठाकुर, सोनू चंद्राकर, नवीन चंद्राकर, वेदराम ठाकुर, दुज राम साहू, जगदीश साहू, हेमंत मेश्राम, सागर सेन, ओमशिव साहू, राजू ठाकुर , गंगदेव ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *