जामगांव आर। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जामगांव आर थाना द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जामगांव आर के किसान चौक में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आम नागरिकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी योगेश्वर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाने की समझाइश दी। साथ ही यातायात संकेतों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर एसआई तारम, प्रधान आरक्षक सतीश, मोहन ठाकुर, यशवंत ठाकुर, नोहर सिंह, आरक्षक प्रमोद मंडावी, तोमन, तुलेश एवं शीतल चंद्राकर सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से सड़कें सुरक्षित बन सकती हैं।