बारात से लौट रही स्कॉर्पियो को ट्रक ने रौंदा : जांजगीर-चांपा में दो आर्मी जवानों समेत 5 की मौत, 3 गंभीर,सीएम साय ने दुख जताया…

बारात से लौट रही स्कॉर्पियो को ट्रक ने रौंदा : जांजगीर-चांपा में दो आर्मी जवानों समेत 5 की मौत, 3 गंभीर,सीएम साय ने दुख जताया…

जांजगीर-चांपा | जिले के सुकली–पेंड्री मार्ग पर बुधवार देर रात हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में सेना के दो जवानों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। हादसा उस समय हुआ, जब पंतोरा से बारात में शामिल होकर नवागढ़ लौट रही स्कॉर्पियो हाईवे पार कर गांव के मार्ग की ओर मुड़ रही थी। तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक (ओडी 23 पी 6037) ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचककर क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में कुल 8 ग्रामीण सवार थे, जो अपने साथी जयराम देवांगन की बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। स्कॉर्पियो आर्मी जवान राजेन्द्र कश्यप की थी और वही इसे चला रहे थे, बगल की सीट पर जवान पोमेश्वर जलतारे बैठे थे।
दो जवान, पांच घरों में मातम
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नवागढ़ निवासी आर्मी जवान राजेन्द्र कश्यप (पोस्टिंग–श्रीनगर, श्रीनगर/Srinagar) और पोमेश्वर जलतारे (पोस्टिंग–सिक्किम/Sikkim) छुट्टी पर गांव आए हुए थे। 6 अन्य साथी ग्रामीणों के साथ वे मंगलवार को पंतोरा बारात में शामिल होने गए थे। रात करीब 1 बजे, सुकली ब्लैक स्पॉट के पास हथनेवरा की ओर से आए ट्रक ने स्कॉर्पियो को सामने से रौंद दिया, जिससे मौके पर ही 5 लोगों की मृत्यु हो गई।
•;8 दिन पहले हुई थी राजेन्द्र की शादी
घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। बताया जा रहा है कि राजेन्द्र कश्यप की शादी 18 नवंबर को अकलतरा के रोगदा गांव (अकलतरा, Akaltara) में हुई थी। वे मैरिज लीव पर घर आए थे, लेकिन शादी के सिर्फ 8 दिन बाद ही इस हादसे ने उनसे जीवन छीन लिया। वहीं पोमेश्वर जलतारे करीब 1 माह पहले छुट्टी पर आए थे और वे 8 दिसंबर को ड्यूटी पर वापस लौटने वाले थे।
बच्चों को कुचलने से गुस्साई भीड़, चक्काजाम
इसी दिन बुधवार सुबह, जिले के सरिया स्थित अटल चौक पर एक अन्य भीषण दुर्घटना हुई। ब्रेज़ा कार (सीजी 13 एटी 9955) ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूल जा रही बाइक पर सवार दो बच्चों—जिया पटेल और हर्षित पटेल—की मौत हो गई, जबकि उनके पिता मेघनाथ पटेल गंभीर रूप से घायल हैं। कार लगभग 50 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराकर रुकी।
पहली मौत की खबर आते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और दूसरी बच्ची जिया की रायगढ़ में इलाज के दौरान मौत की पुष्टि के बाद भीड़ ने अटल चौक पर चक्काजाम कर दिया।
चालक गिरफ्तार, गाड़ी जब्त
पुलिस ने घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए कार चालक सजन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक को वाहन चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण हादसा हुआ।
•;निगरानी और सुरक्षा पर सवाल
एक ही दिन में हुए दो दर्दनाक हादसों ने हाईवे सुरक्षा, ब्लैक स्पॉट सुधार और तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *