“गर्मी में व्याकुल गाय को देख सांसद विजय बघेल ने पेश की मिसाल, जनता से की करुणा की अपील”

दुर्ग। भीषण गर्मी से जहां इंसान बेहाल हैं, वहीं पशु-पक्षी भी प्यास और गर्मी से व्याकुल हो रहे हैं। ऐसे में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने करुणा और सेवा की मिसाल पेश की। मंगलवार दोपहर को दौरे पर निकल रहे सांसद ने जब रास्ते में एक प्यासी और थकी हुई गाय को देखा, तो तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई। उन्होंने खुद गाय को रोटी खिलाई और पानी पिलाया, फिर उसके सिर पर हाथ फेरकर आगे का सफर जारी किया।इस छोटी-सी मगर दिल छू लेने वाली घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोगों ने सांसद के इस कदम की सराहना की और कहा कि समाज के हर वर्ग को पशु-पक्षियों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

सांसद विजय बघेल ने इस मौके पर जनता से अपील करते हुए कहा, “गर्मी के इस मौसम में घर के बाहर, छतों पर या आसपास पानी के बर्तन रखें, ताकि बेजुबान पशु-पक्षियों की प्यास बुझाई जा सके। यह एक छोटा प्रयास है, लेकिन इससे कई जिंदगियां बच सकती हैं।”उन्होंने कहा कि प्रकृति और जीवों के प्रति दया और करुणा ही इंसानियत की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *