“छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाएं होंगी टेक्नोलॉजी से पारंगत : अभिनव बिंद्रा की पहल को मुख्यमंत्री साय का समर्थन”

रायपुर। छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता शूटर श्री अभिनव बिंद्रा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर राज्य में ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन, स्पोर्ट्स इंजरी रिकवरी, एवं स्पोर्ट्स साइंस डेवलपमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने अभिनव बिंद्रा की खेलोन्मुख पहल की सराहना करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है, विशेषकर आदिवासी अंचलों में नैसर्गिक क्षमता अपार है। वैज्ञानिक प्रशिक्षण और आधुनिक सुविधाओं से ये प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगी।

श्री बिंद्रा ने अवगत कराया कि उनकी अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन द्वारा देशभर में खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ में भी प्रारंभ करने की योजना है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन के माध्यम से स्कूली बच्चों में मैत्री, सम्मान और उत्कृष्टता जैसे मूल्यों का समावेश किया जाएगा। स्पोर्ट्स इंजरी रिकवरी कार्यक्रम के अंतर्गत खिलाड़ियों को निःशुल्क उपचार, सर्जरी, पुनर्वास और परामर्श की सुविधाएं दी जाएंगी।

स्पोर्ट्स साइंस डेवलपमेंट के तहत खिलाड़ियों की वैज्ञानिक तरीके से पहचान, प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा रायपुर और जशपुर में 60 करोड़ की लागत से आर्चरी अकादमी, तथा बस्तर में 1.65 लाख खिलाड़ियों की भागीदारी वाला बस्तर ओलंपिक आयोजित किया गया है। इसके अलावा ओलंपिक पदक विजेताओं को 1 से 3 करोड़ रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है। इस अवसर पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा, युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, खेल सचिव यशवंत कुमार, संचालक तनुजा सलाम और अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *