थाना प्रभारी निलंबित : तीजा पर्व में वाहन चेकिंग में महिलाओं को परेशान करने पर डिप्टी सीएम अरुण साव के निर्देश पर SSP की सख्त कार्रवाई

बिलासपुर। वाहन चेकिंग के नाम पर मनमानी और महिलाओं को परेशान करने वाले पुलिस अधिकारी पर अब कड़ी कार्रवाई हुई है। बिलासपुर के हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान को एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच (निलंबित) कर दिया। यह कार्रवाई उस समय हुई जब डिप्टी सीएम अरुण साव ने मामले की शिकायत सीधे एसएसपी से की।

20 अगस्त की रात 10:30 बजे आयोजित थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक में एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वाहन चेकिंग जरूर की जाए, लेकिन विवेक और संवेदनशीलता के साथ। खासकर महिलाओं, बच्चों और परिवार वालों को अनावश्यक रूप से रोकने या परेशान करने से बचने को कहा गया था।

निर्देशों के बावजूद हिर्री पुलिसकर्मियों ने टोल प्लाजा के पास महिलाओं और परिवारों को बार-बार रोका। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और शिकायत के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया और अखबारों में वायरल हुईं। जांच के बाद एसएसपी ने आदेश उल्लंघन को गंभीर मानते हुए टीआई अवनीश पासवान को तुरंत निलंबित कर दिया।

त्योहारों पर संवेदनशीलता की अपील करते हुए एसएसपी ने कहा कि तीज-त्योहार जैसे अवसरों पर परिवारजन बड़ी संख्या में सफर करते हैं। ऐसे में वाहन चेकिंग के नाम पर उन्हें परेशान करना सामाजिक माहौल बिगाड़ सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे किसी भी आदेश की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निलंबन अवधि के दौरान टीआई अवनीश पासवान को नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा, जबकि उनकी सेवाएं रक्षित केंद्र बिलासपुर से संबद्ध रहेंगी।

One thought on “थाना प्रभारी निलंबित : तीजा पर्व में वाहन चेकिंग में महिलाओं को परेशान करने पर डिप्टी सीएम अरुण साव के निर्देश पर SSP की सख्त कार्रवाई

  1. Ye to galat hai sir ji srimanji aysa pura paradesh me wahan cheking band kra kr dekh lo tb manenge ap kon se khet ki muli ho vahan checking karao aur karmchari Ko suspend karao kaun se Tarika hai aap hi log ke loktantrik mein ho raha hai na aisa hai to Pura Chhattisgarh mein vahan checking nahin hona chahie Jo bhi hoga online hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *