पाटन । पाटन विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसरा में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर क्लासेस की शुरुआत की गई। यह विशेष प्रशिक्षण कक्षाएं समग्र शिक्षा, रायपुर के निर्देशानुसार तथा इंडस कंपनी के मार्गदर्शन में संचालित हो रही हैं।विद्यालय के प्राचार्य वी.पी. कुम्भकार ने जानकारी दी कि इन समर क्लासेस का उद्देश्य विद्यार्थियों को अवकाश के समय में भी रचनात्मक एवं व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ना है, जिससे उनका कौशल विकास सुनिश्चित किया जा सके। मीडिया विषय के अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण सत्र का संचालन व्यावसायिक प्रशिक्षक भारत भूषण साहू द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम बताया। सभी ने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के कौशल एवं आत्मविश्वास को नया आयाम देंगे।
इंडस कंपनी के राज्य समन्वयक आदित्य पिल्लई एवं ब्रिजेश शुक्ला के निर्देशन और निगरानी में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कंपनी द्वारा प्रदान की गई तकनीकी सहायता एवं मार्गदर्शन से कक्षाओं की गुणवत्ता और भी प्रभावी बनी है।