रजिस्टर में छुट्टी का आवेदन दबाकर गायब मिले शिक्षक : DEO के निरीक्षण में खुली लापरवाही ! पाटन ब्लॉक में अनेक शिक्षक तय समय में स्कुल नही पहुंचे ,कई पर कार्रवाई

रजिस्टर में छुट्टी का आवेदन दबाकर गायब मिले शिक्षक : DEO के निरीक्षण में खुली लापरवाही ! पाटन ब्लॉक में अनेक शिक्षक तय समय में स्कुल नही पहुंचे ,कई पर कार्रवाई

दुर्ग । दुर्ग जिले के स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने सख्त रुख अपनाया है। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि कई शिक्षक बिना बताए स्कूल से गायब रहते हैं, वहीं कुछ छुट्टी का आवेदन पहले से रजिस्टर में दबाकर चले जाते हैं और अगले दिन आकर उपस्थिति दर्ज कर देते हैं। DEO अरविंद मिश्रा ने इन मामलों को गंभीर मानते हुए दुर्ग और पाटन के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, दो प्राचार्यों, दो प्रधान पाठकों और चार शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। साथ ही एक शिक्षक पर लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत पर विभागीय कार्रवाई हेतु उच्च कार्यालय को पत्र भेजा गया है।
पहले से लिखकर रख देते हैं छुट्टी का आवेदन
असोगा मिडिल स्कूल के निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षिका अनिता ठाकुर और ब्राह्माणी झा तथा प्राथमिक शाला की शिक्षिकाएं कीर्ति खेर और प्रतिमा रानी नाग का आधे दिन की छुट्टी का आवेदन पहले से रजिस्टर में दबा हुआ था। ये शिक्षक अगले दिन आकर उपस्थिति दर्ज कर रहे थे। इस गड़बड़ी पर बीईओ पाटन को नोटिस जारी कर संबंधित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
अव्यवस्थित स्कूल, स्टाफ रूम में बैठे शिक्षक
बोरई स्कूल में शिक्षकों को पढ़ाने की बजाय स्टाफ रूम में बैठे पाया गया। स्कूल अव्यवस्थित मिला, जिस पर प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ।पुलगांव स्कूल में मध्याह्न भोजन मीनू के अनुरूप नहीं मिला और गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई। इस मामले में भी प्रधान पाठक को नोटिस दिया गया।
बार-बार शिकायत के बाद भी सुधार नहीं
विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा पहले भी निरीक्षण कर चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद पुलगांव स्कूल में भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद बीईओ दुर्ग को नोटिस जारी किया गया।
पाटन ब्लॉक में कई शिक्षक अनुपस्थित मिले
पाटन के पौहा स्कूल में शिक्षक दुष्यंत चंद्राकर अनुपस्थित मिले। शाला प्रबंधन समिति ने उन पर पढ़ाने में रुचि नहीं लेने और अक्सर स्कूल से गायब रहने की शिकायत की थी। मामला उच्च कार्यालय को भेजा गया है। बेल्हारी स्कूल में शिक्षिकाएं अनिता शर्मा और श्रद्धा शर्मा बिना आवेदन अनुपस्थित पाई गईं। प्राथमिक स्कूल में कमलेश कुमार और चालेश कुमार सुबह 10:15 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे, स्कूल का गेट बंद था और बच्चे बाहर सड़क पर घूमते मिले।
अकतई स्कूल में प्रधान पाठक मनोज कुमार पाटिल और शिक्षक हितेश्वर पटेल तय समय पर स्कूल में नहीं थे।
ओदरागहन स्कूल में व्याख्याता ममता राजपूत और शिक्षक भूपेंद्र देवांगन बिना आवेदन अनुपस्थित मिले, वहीं प्रायोगिक कार्य भी अधूरा मिला। निपानी स्कूल में शिक्षक पढ़ाई छोड़कर विद्यालय से अलग कार्यालय में बैठे मिले। रानीतराई स्कूल में चेतन लाल अनुपस्थित पाए गए।
विभाग ने दी कड़ी चेतावनी
DEO ने संकेत दिया है कि ऐसे मामलों में अब कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और स्कूलों में अनुशासन बहाल करने के लिए लगातार निरीक्षण जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *