जामगांव आर। दक्षिण पाटन क्षेत्र के ग्राम बेल्हारी में आयोजित 27वें राज्य स्तरीय रामायण मेला महोत्सव के द्वितीय दिवस भक्ति, संस्कृति और सनातन चेतना का भव्य संगम देखने को मिला। रामकथा, मानस गायन और श्रद्धा से ओतप्रोत इस आयोजन में संस्कृति रक्षा का स्वर मंच से पूरे क्षेत्र में गूंज उठा। द्वितीय दिवस के आयोजन में खम्हरिया, करेला, करेली, बिहाझर, तेलावट, कोंडागांव, आमाडुला मानपुर, जिन्दा, कवर्धा, भरदाकला सहित दर्जनभर मानस मंडलियों ने अयोध्या कांड एवं अरण्य कांड के प्रसंगों पर आधारित रामकथा का सजीव एवं भावपूर्ण मंचन किया। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर रामकथा का रसपान किया। संध्या आरती एवं विशेष समारोह में दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल, जिला पंचायत सभापति श्रीमती कल्पना नारद साहू, तहसील साहू संघ अध्यक्ष श्री लालेश्वर साहू, मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश साहू, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष श्री रूपसिंह सिन्हा, शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर अध्यक्ष श्री नरेश केला सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने राम दरबार में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मानस आयोजन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि “रामायण केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन को मर्यादा, सेवा, सत्य और त्याग का मार्ग दिखाने वाला महान दर्शन है। राज्य स्तरीय रामायण मेला जैसे आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं। मानस के माध्यम से नई पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।” उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक मनीष चंद्राकर, अध्यक्ष भूषण चंद्राकर सहित यादमल गोलछा, मोहित निषाद, इशू बंसोड, संदीप शर्मा, अमित राठी, रामसिंह बंसोड, सुरेश बंछोर, भेन चंद्राकर, ताराचंद महतो, बीसहत साहू, संतोष लहरे, कुंदन सिन्हा, लूभम बंछोर, महेश साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।