‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान से जामगांव आर कालेज परिसर में गूंजा हरियाली का संदेश

शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय, जामगांव आर में जनप्रतिनिधियों, स्टाफ व विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण

जामगांव आर। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय, जामगांव आर भरर में बुधवार को “एक पौधा मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए नीम, गुलमोहर, आम, अमरूद और करंज जैसे छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल ने किया, जिनके मार्गदर्शन में ट्री गार्ड सहित पौधों की सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की गई। उन्होंने स्वयं पौधा लगाकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया और कहा कि, “प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाना हर नागरिक का कर्तव्य है। एक पौधा न केवल पर्यावरण का संतुलन बनाता है, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ी के लिए जीवनदायिनी धरोहर भी है। इस अभियान में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश केला, ग्राम जामगांव आर के सरपंच रूपेंद्र शुक्ला, भरर ग्राम के सरपंच, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नरेश दिवान, श्रीमती नीता कुम्हारे, रजनीश तिवारी, डॉ. आबिद हसन खान, ऐश्वर्य ठाकुर, डॉ. अरुणेंद्र तिवारी, मुकेश कठोतिया, मनोज यादव, पी.एम. शर्मा, गिरीश देशपांडे, आर.डी. भूआर्य सहित समस्त कॉलेज स्टाफ, रेड क्रॉस व रासेयो के विद्यार्थी, नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *