जामगांव आर। ग्राम पंचायत बोरवाय के उपस्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को सीएम हॉस्पिटल कुरुद, भिलाई दुर्ग की मेडिकल टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम बोरवाय, खोला, औरीं एवं आसपास के क्षेत्रों से 145 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार का लाभ लिया। शिविर में उपस्थित नागरिकों को निशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं। शिविर में डॉ. पुष्पराज सिंह,डॉ. लीना चंद्रा, डॉ. अभिषेक राय,डॉ. मुरारी कुमार साहू –डॉ. भारती साहू,डॉ. लोकेश कुमार साहू, डॉ. राकेश कुमार,डॉ. अदिति वर्मा,डॉ. असमित चावला,डॉ. चेतना सिंह,नीता ठाकुर,सीएचओ गायत्री चंद्राकर, सुपरवाइजर उत्तम मधुकर, मितानिन कार्यकर्ता गिरिजा चंद्राकर, शशि प्रभा दाहरे, गोमती दाहरे सहित स्वास्थ्य अमले ने ग्रामीणों की जांच कर आवश्यक चिकित्सा उपचार एवं परामर्श दिया।
मौके पर सरपंच मीनू राकेश शर्मा ने हॉस्पिटल टीम का आभार जताते हुए कहा कि हमारे गाँव व आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए यह स्वास्थ्य शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण है। निशुल्क जांच व दवाइयों से ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का तुरंत समाधान मिल रहा है। हम आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन कर स्वास्थ्य सेवाओं को सभी तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उपसरपंच नूतन रूपलाल साहू, हेमंत टंडन, महेश चंद्राकर, पूर्णिमा जोशी, पुष्पलता खिलेश्वर, हीरालाल चंद्राकर, राजू तिवारी, सकून चंद्राकर, केशरी साहू, लाकेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।