जामगांव आर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामगांव आर के मानक क्लब के लगभग 30 विद्यार्थियों ने 2 दिसंबर 2025 को अदानी सीमेंट (एसीसी) फैक्ट्री, जामुल का शैक्षणिक एवं औद्योगिक अवलोकन भ्रमण किया। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा स्थापित मानक क्लब के उद्देश्यों के अनुरूप यह भ्रमण विद्यार्थियों में गुणवत्ता, मानकों के महत्व और औद्योगिक प्रक्रियाओं की वास्तविक समझ विकसित करने के लिए आयोजित किया गया।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने सीमेंट निर्माण की विभिन्न चरणों—कच्चे माल की प्रोसेसिंग, उत्पादन तकनीक, गुणवत्ता परीक्षण, लैब प्रक्रिया और सुरक्षा मानकों—का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। एसीसी जामुल के तकनीकी विशेषज्ञों एवं प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए पूरे संयंत्र संचालन की विस्तृत जानकारी साझा की। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा प्रदत्त सहयोग की विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सराहना की।
इस शैक्षणिक यात्रा का नेतृत्व मानक क्लब प्रभारी विनीता सुधीर, व्याख्याता दीप्ति प्रधान एवं सहायक शिक्षक अमन ने किया। छात्रों ने अत्यंत उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए औद्योगिक ज्ञान को आत्मसात किया। विद्यालय की प्राचार्या कविता साहू ने कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान बढ़ाते हैं और उन्हें भविष्य के करियर विकल्पों को समझने में मदद करते हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी।