दुर्ग। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत ऐतिहासिक अवसर पर दुर्ग शहर “वंदे मातरम” गीत के सामूहिक गायन का साक्षी बनने जा रहा है। गीत की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह भव्य आयोजन 7 नवंबर, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे पुराना बस स्टैंड दुर्ग में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा मंत्री एवं जिला संयोजक जितेन्द्र वर्मा ने स्थल का निरीक्षण किया और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता की आराधना है — जो देश की एकता, संस्कृति और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों, विद्यार्थियों, किसानों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों और सामाजिक संगठनों से सामूहिक गायन में शामिल होने का आग्रह किया।
बताया गया कि भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक कलाकार आरु साहू अपनी टीम के साथ देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगी, जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होगा। कार्यक्रम की सह-संयोजक महापौर अलका बाघमार और विनोद अरोरा ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू उपस्थित रहेंगी। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुश्री सरोज पाण्डेय,कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव, सांसद विजय बघेल,
अजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, ग्रामीण एवं ओबीसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चन्द्राकर, विधायक रिकेश सेन, विधायक ईश्वर साहू, छ.ग. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक,
तथा भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के उपरांत 26 नवंबर संविधान दिवस तक मंडल स्तर पर भी देशभक्ति और जनजागरण के आयोजन जारी रहेंगे।