रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स युनिवर्सिटी में विद्यारंभ समारोह : राज्यपाल रमेन डेका ने किया ड्रोन क्लब का शुभारंभ, विद्यार्थियों को रोजगार सृजन और नवाचार का दिया संदेश

दुर्ग। भिलाई स्थित रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स युनिवर्सिटी (आरआईएसयू) में शनिवार को नवप्रवेशी विद्यार्थियों के विद्यारंभ समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने इस अवसर पर युनिवर्सिटी के ड्रोन क्लब का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों को रोजगार सृजन, नवाचार एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।समारोह में सांसद विजय बघेल, विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि रूंगटा युनिवर्सिटी जैसे संस्थान भविष्य के कुशल पेशेवर और उद्यमियों को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि केवल नौकरी की तलाश तक सीमित न रहें, बल्कि रोजगार सृजन पर भी ध्यान दें। समाज की समस्याओं की पहचान कर समाधान खोजने का प्रयास करें, जिससे लाखों लोगों का जीवन बदले।उन्होंने युनिवर्सिटी के ड्रोन प्रयोगशाला का उदाहरण देते हुए बताया कि ड्रोन तकनीक केवल उड़ान तक सीमित नहीं, बल्कि कृषि, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण संरक्षण में क्रांति ला सकती है। उन्होंने छात्रों को जिज्ञासु बने रहने, सहयोग की भावना रखने और असफलता से न डरने का संदेश दिया।

राज्यपाल ने कहा, “आप न केवल इस संस्थान का भविष्य हैं, बल्कि हमारे राज्य और देश का भी भविष्य हैं। उत्कृष्टता संयोग से नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास से मिलती है।”

◆ शिक्षा के क्षेत्र में भिलाई नई ऊंचाई की ओंर-विजय बघेल

सांसद विजय बघेल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि भिलाई शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और रूंगटा युनिवर्सिटी देश-विदेश के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन रही है। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि राज्यपाल का इस समारोह में शामिल होना वैशाली नगर क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने विद्यार्थियों को “विद्यार्थी के पांच लक्षण” बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

समारोह में राज्यपाल ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए और “एक पेड़ माँ के नाम” योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया। युनिवर्सिटी के कुलपति संतोष रूंगटा ने स्वागत उद्बोधन में संस्थान की शैक्षणिक और शोध गतिविधियों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी और प्राध्यापकगण उपस्थित थे, जिन्होंने राज्यपाल एवं अन्य अतिथियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *