स्वामी विवेकानंद के विचारों से अनुप्राणित हुआ ग्राम भंनसुली, जयंती समारोह में युवाओं को मिला प्रेरक मार्गदर्शन! चीफ गेस्ट यशवंत बोले -“नशा नहीं, शिक्षा बने जीवन का आधार”

स्वामी विवेकानंद के विचारों से अनुप्राणित हुआ ग्राम भंनसुली, जयंती समारोह में युवाओं को मिला प्रेरक मार्गदर्शन! चीफ गेस्ट यशवंत बोले -“नशा नहीं, शिक्षा बने जीवन का आधार”

पाटन । ग्राम भंनसुली में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई। स्वामी विवेकानंद युवा प्रकोष्ठ भंनसुली के तत्वाधान में आयोजित इस आयोजन में ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। जयंती अवसर पर स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं रामायण दीप महायज्ञ जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले भिलाई टाइम के सम्पादक श्री यशवंत साहू उपस्थित रहे। ग्राम आगमन पर युवाओं द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर श्री साहू ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती उनके आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने का अवसर है। उन्होंने युवाओं से समाज सेवा में आगे आने, देश के विकास में योगदान देने तथा नशा जैसी बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा के माध्यम से अपने मुकाम को हासिल करने की प्रेरणा दी और सफल आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में ग्राम सरपंच भगवती साहू ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद महान विचारक, दार्शनिक एवं समाज सुधारक थे, जिन्होंने भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का संदेश विश्वभर में पहुंचाया। उन्होंने युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने और समाज सेवा के लिए सदैव प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच भगवती साहू, मुकेश साहू, पंच बीसहत निर्मल, ठाकुर राम यादव, डॉ. दिनेश नामदेव, डॉ. वंदना धनडोरे, चंदू देवांगन, प्रवीण मढड़िया, देवानंद साहू, ग्रामीण अध्यक्ष पिंकेश साहू, नंदकुमार साहू, पद्मभूषण साहू, शिव साहू, केजा बाई साहू, कीर्ति निर्मल, वासुदेव निर्मल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *