जामगांव आर -दक्षिण पाटन के केंद्रबिंदु जामगांव आर नगर में चैत्र नवरात्रि पर ग्राम्य देवी शीतला मंदिर
में नवरात्रि के प्रथम दिवस जोत जंवारा स्थापना के साथ श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किया !
नगर के नागरिकों ने पूजा अर्चना कर देवी माता का आर्शीवाद लेते हुए सेवा भजन मंडली द्वारा माता भजनों से देवी भक्ति में डूबे हुए है इससे नगर का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है !
शीतला मंदिर में इस वर्ष 90 ज्योति प्रज्ज्वलित किये गए है ! ग्रामीणों ने बताया कि शीतला मंदिर में यहां हर तीन वर्ष के अंतराल में जोत जंवारा की स्थापना होती है !