जामगांव आर। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) समिति के तत्वावधान में बढ़ते साइबर अपराध—कारण, प्रभाव और बचाव विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल ने की, जिसमें दुर्ग पुलिस के सहायक उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी।डॉ. राय ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के विभिन्न रूपों—वित्तीय धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट, डीपफेक, फेक लिंक, ओटीपी फ्रॉड आदि—से परिचित कराया और बताया कि “थोड़े से लालच या जल्दबाज़ी में लोग अपना आर्थिक ही नहीं, चरित्रगत नुकसान भी करा बैठते हैं।” उन्होंने सरल और प्रभावी तरीके से POLICE के फुल फॉर्म के माध्यम से सुरक्षा के उपाय समझाए—
P – Password को मजबूत और गोपनीय रखें
O – OTP किसी भी हालत में साझा न करें
L – Link अनजाने स्रोत से प्राप्त लिंक पर क्लिक न करें
I – Identity सोशल मीडिया पर अपनी पहचान सुरक्षित रखें
C – Chat अनजान व्यक्ति से चैट न करें
E – Emergency Number 1930 को याद रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत उपयोग करें
उन्होंने बताया कि नए-नए तकनीकी तरीकों के कारण गांव के भोलेभाले लोग ही नहीं, बल्कि शिक्षित वर्ग भी साइबर जाल में फँस रहा है, जिससे अपराधियों को बढ़ावा मिलता है। डॉ. राय ने बढ़ती इंस्टेंट मार्केटिंग और ऑनलाइन शॉपिंग को भी सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि का एक आधुनिक कारण बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल ने कहा कि आज की पीढ़ी डिजिटल तकनीक का अधिकतम उपयोग करती है, इसलिए उन्हें इससे जुड़े जोखिमों और सावधानियों की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। NSS प्रभारी ने छात्रों को सलाह दी कि “छोटी-छोटी जानकारियों से खुद को अपडेट रखें, यही साइबर सुरक्षा की पहली सीढ़ी है।”कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी अधिकारियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।