केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा दुर्ग में 12 को प्रोफेशनल मीट एवं प्रदर्शनी का आयोजन

दुर्ग। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा दुर्ग जिला द्वारा “प्रोफेशनल मीट एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 12 जून को दोपहर 2 बजे से अविश एडुकॉम, अग्रसेन चौक, आर्यनगर दुर्ग में संपन्न होगा।

इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में माननीय श्री तोखन साहू (केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय, दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, विधायक लालित चन्द्राकर, विधायक गजेन्द्र यादव, महापौर अलका बाघ मार, दुर्ग भाजपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंच को गरिमा प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में जिले के डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, उद्योगपति, व्यापारी, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, व्यापार संघ के प्रतिनिधि, समाज प्रमुखों एवं प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश, जिला व मंडल पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं “संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम से जुड़े सदस्य भी बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों, सुशासन, विकास एवं गरीब कल्याण के कार्यों की जानकारी समाज के प्रबुद्ध वर्ग तक पहुंचाना है। साथ ही “11 साल बेमिसाल” की थीम पर आधारित प्रदर्शनी के माध्यम से जनहितकारी योजनाओं और सफलताओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजन की जिम्मेदारी दीपक चौपड़ा, साजन जोसेफ एवं सुशी सरिता मिश्रा को सौंपी गई है जबकि आयोजन के प्रभारी अशोक राठी, आशीष निमसे, डॉ. मansi गुलाटी, हेमंत गोयल, तिनेश अग्रवाल, राहुल दीवान एवं तेजस्व सिंहा होंगे।

भाजपा जिला इकाई ने सभी प्रबुद्ध नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील करते हुए इसे जनसंपर्क और विचार-विमर्श का एक सार्थक मंच बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *