जामगांव (आर)। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगांव (आर) में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरण और सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस अवसर पर कुल 9 दिव्यांगजनों को नया प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जबकि 5 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच रूपेंद्र कुमार शुक्ला, उपसरपंच मुकेश साहू, सचिव नरेश महतो और पंच सुनील चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर के संचालन में समाज कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विभाग के प्रभारी अधिकारी जयंत ठाकुर के साथ ही जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. बी.एन. वाहने, डॉ. बी.एल. मरकाम, डॉ. अरुण कटारे एवं डॉ. तृप्ति तिवारी ने दिव्यांगजनों की जांच और परामर्श प्रदान किया। शिविर में समाज कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए। यह आयोजन सेवा पखवाड़ा के तहत समाज के कमजोर वर्गों को लाभान्वित करने और “सबका साथ-सबका विकास” के संकल्प को आगे बढ़ाने का सशक्त प्रयास रहा।