रायपुर, 5 अक्टूबर 2025। राजधानी रायपुर में सराफा कारोबारी से हुई 86 किलो चांदी की कथित लूट का मामला पूरी तरह झूठा निकला। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर इस फर्जी लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया। जांच में खुलासा हुआ कि सराफा कारोबारी ने ऑनलाइन सट्टे में 46 लाख रुपये गंवाने के बाद कंपनी को धोखा देने के लिए यह मनगढ़ंत कहानी तैयार की थी। पुलिस के अनुसार आरोपी सराफा व्यापारी राहुल गोयल, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का निवासी है और रायपुर में शिवा ट्रेडर्स नामक फर्म चलाता है। यह फर्म आगरा की एक बड़ी कंपनी के लिए क्लियरिंग एंड फारवर्डिंग एजेंट के रूप में कार्य करती है।
घटना के प्रारंभिक विवरण के अनुसार राहुल गोयल ने पुलिस को बताया था कि सदर बाजार क्षेत्र में हथियारबंद लुटेरों ने गन प्वाइंट पर उसके हाथ-पैर बांधकर 86 किलो चांदी लूट ली और घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरा मामला संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने जब कारोबारी से कड़ी पूछताछ की तो उसने आखिरकार सच्चाई स्वीकार कर ली। राहुल ने बताया कि वह अप्रैल से लगातार ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे में पैसे हारता जा रहा था और अब तक करीब 46 लाख रुपये गंवा चुका था। नुकसान छिपाने के लिए उसने कंपनी को झांसा देने की योजना बनाई।
जांच में यह भी सामने आया कि दीपावली के लिए आगरा से मंगाए गए 200 किलो चांदी में से 100 किलो वापस भेज दी गई थी, 14 किलो चांदी पहले ही बेच दी गई थी, जबकि 40 लाख रुपये की चांदी बेचकर उसका पैसा सट्टे में हार गया। इसके बाद उसने शेष 86 किलो चांदी की फर्जी लूट की कहानी रच डाली ताकि कंपनी को माल की रकम लौटाने से बच सके।
रायपुर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए फर्जी लूटकांड का पर्दाफाश कर आरोपी राहुल गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस साजिश में और कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं।